विदिशा के व्यापारियों की समस्याएं सुनी, ग्वालियर में 10 नवंबर से होगा सेमीनार

विदिशा। विदिशा चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं कैट द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत व्यापारियों को इन दिनों आ रही परेशानी को लेकर एक कार्यशाला आयोजित करचर्चा की गई जिसमें व्यापारियों से चर्चा करने के लिए दूध डेयरी  संघ राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र मांडेल, ग्वालियर से भरत जोतवानी तथा गिरधारी लाल भाग्य मौजूद रहे। जानकारी दी गई कि भारत सरकार तथा जीवाजी यूनिवसिर्टी द्वारा 10 से 12 नवम्बर तक तीन दिवसीय एक सेमीनार आयोजित किया जा रहा है जिसमें व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा कर उनका निराकरण निकाला जाएगा।

विदिशा में आयोजित हुई बैठक में विदिशा चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष रवि तलरेजा,कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवा ल, उपाध्यक्ष मनीष लशकरी, आनंद अग्रवाल, महिपाल सिंह राजपूत, विशाल चैरसिया, रघुवीर बघेल, करण सिंह दांगी, खाद्य पेय पदार्थ संघ अध्यक्ष मोहन जैन, हसमुख शाह, सौदान सिंह नरवरिया, नितिन जैन तथा बब्बन रामानी मौजूद रहै।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author