विद्यार्थी परिषद प्रान्त सहमंत्री देवेंद्र पनिका ने किया रक्तदान

उमरिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महाकौशल प्रांत सहमंत्री देवेन्द्र पनिका ने रक्तदान करते हुए कोरोना काल में जरूरतमंदों की रक्तदान कर मदद करने की अपील की है। पनिका ने युवाओं का रक्तदान के लिए आह्वान किया जिस कार्य के में सुशील द्विवेदी, पीयूष चैबे, बृजेश सिंह तिवारी, रवि प्रेमचंदानी, संजय साहू, आकाश तिवारी सहित कई युवाओं को प्रोत्साहित भी किया।

रक्तदान करिए, जीवन का सबसे अच्छा कार्य है रक्तदान

सहमंत्री देवेंद्र पनिका ने कहा कि – रक्तदान का अर्थ है स्वेच्छा से अपने रक्त को दान करना ताकि वह किसी जरूरतमंद के काम आ सके। हालांकि विकसित देशों की अपेक्षा गरीब और विकासशील देशों में रक्तदान जरूरत के अपेक्षा काफी कम किया जाता है। सामान्यता जरूरत होने पर प्राप्तकर्ता के मित्र- मित्र के घरवालों या रिश्तेदारों द्वारा किया जाता है। भारत और तमाम विकासशील देश हम सभी को एक दूसरे के साथ उसके सुख दुख में साथ रहना चाहिए, मनुष्य का जन्म केवल अच्छे कर्मों के लिए होता है और दूसरों की सहायता करने से अच्छा कोई कर्म नहीं।

You May Also Like

More From Author