नागदा पहुंचे लैंक्सेस इंडिया के एमडी नीलाजंन बैनर्जी, समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

नागदा। बहुराष्ट्रीय कंपनी लैंक्सेस (LANXESS India) वर्ष 2040 तक विश्व स्तर पर पर्यावरण संरक्षण का अपना लक्ष्य पूरा करेगी, यह बात लैंक्सेस इंडिया के वाइस चैयरमैन एवं प्रबंधक निदेशक नीलाजंन बैनर्जी ने उज्जैन जिले के नागदा में आयोजित हुए एक समरोह के दौरान कही। बता दें कि नगादा के शासकीय चिकित्सालय परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें नागदा विधायक दिलीप सिंह, स्थानीय यूनिट हेड संजय सिंह, मप्र शासन कर्मकार कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी सहित आमजन मौजूद रहे।

वहीं इस समारोह में अस्पताल में आधुनिक आईसीसीयू फैकल्टी उपलब्ध कराने की प्रकिया को अंजाम दिया गया जिसके साथ अन्य सुविधाओं में गांव के लिए पानी की टंकिया, चंबल नदी किनारे ग्रीन बेल्ट एवं बस्तियों में सोलर लाइट उपलब्ध कराने के समझौते पर हस्ताक्षर हुए।

DOWNLOAD

 

You May Also Like

More From Author