विदिशा में अब MEPB लगायेगा ‘प्री-पेड मीटर’

विदिशा में एमपीईबी की नई योजना, अब लगेंगे प्री पेड मीटर – एमपीईबी ने अब बकायदारों की धोखाधड़ी से बचने के लिए नई तरकीब अपनाई है जो कि अब विदिशा शहर में भी जल्द लागू होने वाली है। दरअसल मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बकायादार उपभोक्ताओं यानी नॉन पेईंग कन्ज्यूमर को चिन्हित कर अब उनके घर या व्यवसाय परिसर में प्री पेड मीटर लगाया जाएगा। बता दें कि प्री पेड मीटर लगने से उपभोक्ता को पहले पैसा भरना होगा इसके बाद ही बिजली सप्लाय की जाएगी।

बता दें कि विदिशा में आटा चक्की, व्यवसायिक दुकानें, प्राइवेट कार्यालय और बड़े घरेलू बकायादार उपभोक्ताओं को चिन्हित करने के बाद एक अप्रैल से ऐसे उपभोक्ताओं के परिसरों में प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शुरू होने जा रहा है।

उपभोक्ताओं को इस सुविधा के लिये प्रीपेड मोबाइल रीजार्च जैसे ही घर बैठे रीचार्ज करने की सुविधा मिलेगा जिसके लिए उपभोक्ता को प्रीपेड वाउचर लेना हागा और जैसे ही वाउचर खत्म होने के करीब आएग तो उससे पहले ही उपभोक्ता को एसएमएस के माध्यम से एक-दो दिन पहले ही सूचना दे दी जाएगी।

इस प्रकार की व्यवस्था से जहाँ एक ओर बिजली कंपनी को सही समय पर राजस्व मिल सकेगा तो वहीं दूसरी ओर उपभोक्ताओं को एमपीईबी के दफ्तर में लगने वाली लम्बी कतार से भी राहत मिलेगा और उपभोक्ता घर बैठे ही रिचार्ज कर सकेगा।

 

You May Also Like

More From Author