विदिशा में MSME द्वारा सेमिनार आयोजित, व्यापारी और उद्योगपति हुए शामिल

विदिशा। विदिशा चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी स्कीम पर आधारित एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजन द प्राइड होटल में किया गया। विदिशा चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष रवि तलरेजा ने बताया कि इंदौर एमएसएमई (MSME) विकास संस्थान द्वारा यह सेमीनार आयोजित किया गया जिसमें विदिशा विधायक शशांक भार्गव, नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन सहित विदिशा के व्यापारी एवं उद्योगपति मौजूद रहे।

सेमीनार के दौरान महत्वपूर्ण रूप से एक हजार से ज्यादा मशीनों पर सब्सिडी एवं बैंकों से फाइनेंस की व्यवस्था के लिए जानकारी दी गई। बताया गया कि एमएसएमई सेक्टर के विकास हेतु लागू की गई विभिन्न योजनाओं में से क्रेडिट लिंक कैपिटल सब्सिडी एंड टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन स्कीम महत्वपूर्ण योजना है। जिसके तहत एक करोड़ रुपए तक की मशीनों को खरीदने हेतु ऋण की व्यवस्था की गई है। एमएसएमई इंदौर से आए गौरव गोयल ने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की।

इस सेमिनार में मुख्य तौर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र महाप्रबंधक पीडी वंशकार, डॉ राहुल जैन, अशोक पाराशर के साथ विदिशा चेंबर ऑफ कॉमर्स महामंत्री ह्रदेश सोनी, कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, आईटी प्रमुख दिलीप जौहरी, सुरेश मोतियानी, राजकुमार सराफ, राकेश शर्मा, नरेन्द्र जैन, मनीष लश्करी, विनोद अग्रवाल, महीपाल राजपूत, ब्रजेन्द्र सोनी, जगदीश नेमा, आनंद अग्रवाल, राहुल जैन, राजीव अग्रवाल, राजेश परासर, नीरज चौरसिया, अजय साहू, आशीष महेश्वरी,राजेश जैन, रोहित गर्ग, करतर सिंह धाकड़, दिनेश रामानी तथ चंद्र मोहन अग्रवाल मौजूद रहे।

 

You May Also Like

More From Author