विदिशा सेंटमेरी स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिक खेल कार्यक्रम

विदिशा। सेंटमेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेल के समापन पर सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर विदिशा एसपी विनायक वर्मा, सीएसपी भारत भूषण शर्मा एवं सिस्टर मरिया उपस्थित रहीं। कार्यक्रमके दौरा न कबड्डी, रस्साकशी, रिले रेस एवं कराटे प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया जिसे देखने विद्यार्थियों के अभिभावक भी पहुंचे।कबड्डी मैच में  छात्रों की टीम में रेड हाउस तथा छात्राओं की टीम में ब्लू हाउस वहीं रिले रेस में छात्र तथा छात्राओं की टीम में रेड हाउस जबकि टग ऑफ वार गेम में बाॅयज़ की टीम में ब्लू हाउस और गल्र्स की टीम में येलो हाउस ने जीत हासिलकी।

एसपी विनायक वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल जीतने के लिए जिम्मेदारी लेना जरूरी है जो खिलाड़ी जिम्मेदारी नहीं लेता बह कभी जीत नहीं सकता, उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी लेना सीखे दुनिया को दोष ना दें अपनी लकीर खुद बनाए दूसरों की न मिटाएं खिलाड़ी की पहचान भाषा से होती है विनम्र व्यक्ति विजय हासिल करता है उन्होंने कहा खेल मैदान में खेले जाते हैं पर जीते दिमाग से जाते है इसलिए खिलाड़ी को एक अच्छी सोच रखकर मैदान में उतरना चाहिए ।बिसप स्वामी ने कहा कि खेलों से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है और वह हार और जीत के मायने समझते हैं।

You May Also Like

More From Author