विदिशा: लगभग आधा घंटे ही चला रोज़गार मेला, युवा बोले नहीं मिला ज्यादा रिस्पाॅन्स

  • विदिशा में लगभग आधा घंटे ही चला रोज़गार मेला
  • युवाओं ने कहा नहीं मिला ज्यादा रिस्पाॅन्स
  • छोटी लेवल की कम्पनी में काम नहीं करना चाहते युवा: अति. प्रभारी
  • रोज़गार मेले में हुआ 1 हजार बच्चों का रजिस्ट्रेशन: अति. प्रभारी
  • लगभग 500 बच्चों का प्लेसमेंट होने की उम्मीद: अति. प्रभारी

विदिशा एसएीआई काॅलेज में रोजगार मेला आयोजित हुआ जो महज आधा घंटे की चला। रोजगार मेला में पहुंची युवति ने बताया कि 20 से 30 मिनट ही यह रोजगार मेला चला और कम्पनियों द्वारा ज्यादा रिस्पिाॅन्स भी नहीं दिया गया। इस संबंध में जिला रोजगार विभाग के अतिरिक्त प्रभारी ने बताया कि विदिशा में लोउर लेवल की बेरोजगारी नहीं है जिसके कारण युवा छोटी लेवल की कम्पनी में काम नहीं करना चाहते है। जानकारी के मुताबिक रोजगार मेले में लगभग 2 हजार बच्चे आए जिनमें से 1 हजार बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया और उम्मीद हैं कि 400 से 500 युवाओं का प्लेसमेंन्ट हो जायेगा


You May Also Like

More From Author