शिकायतें लेकर शमशाबाद नवोदय विद्यालय पहुंचे अभिभावक

शमशाबाद। विदिशा जिले के शबमशाबाद जवाहर नवोदय विद्यालय (Navodaya School Shamshabad) में पढ़ने वाले बच्चों को विगत रविवार को परिजनों से नहीं मिलने दिया गया था जिसकी सूचना के बाद पहुंची मीडिया के हस्तक्षेप के बाद स्कूल प्राचार्य बी.डी रामटेके द्वाराअभिभावकों को बच्चों से मिलने दिया गया था। वहीं रविवार को स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की मीटिंग आयोजित की गई जहां अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल में होने वाली परेशानियों से स्कूल के जिम्मेदारों को अवगत कराया। दूसरी ओर माइक के माध्यम से प्राचार्य द्वारा मीडिया के हस्तक्षेप को लेकर भी कुछ बयान दिया गया जिसका पत्रकारों ने विरोध जताया।

स्कूल पहुंचे अभिभावकों के अनुसार स्कूल मीटिंग के दौरान पार्किंग व्यवस्था सही नहीं होने, स्कूल टाॅयलेट में स्वच्छता के मामले में लापरवाही बरती जा रही है जबकि क्लास 10वीं और 12वी क्लास के लिए केमेस्ट्री टीचर का आभाव, पीने का पानी की व्यवस्था को लेकर शिकायत की गई।

वहीं पत्रकारों को लेकर बयान देने के मामले में प्राचार्य बीडी रामटेके ने बताया कि पत्रकारों को हर्ट करने का उद्देश्य नहीं था लेकिन अभिभावकों द्वारा बार बार मीडिया का सहारा लेकर स्कूल प्रबंधन को धमकानेन का प्रयास किया जाता है जिसके कारण वह बात रखी गई।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author