सिवनी के भीमगढ़ बांध के खुले सभी 10 गेट

भीमगढ़ – सिवनी जिले के भीमगढ़ जलाशय में बने संजय गांधी सरोवर (Bhimgarh Bandh) के सभी 10 गेट खोल दिए गए। बता दें कि यह बांध एशिया का पहला बांध है जो मिट्टी से बनाया गया है जिसमें 410 मिली घन मीटर जलभराव की क्षमता है। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में अत्यधिक वर्षा होने के कारण बांध में जलस्तर बढ़ने पर जिला प्रशासन की निगरानी में एरिकेशन विभाग के द्वारा सभी 10 गेटों को खोल दिया गया है।

विभाग के अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लगभग 92 हजार मिली घन मीटर पानी इन गेटो के माध्यम से छोड़ा जा चुका है और अभी खतरे की कोई बात नहीं है लेकिन एहतियाती तौर पर मध्य प्रदेश के सिवनी जिले तथा बालाघाट के अलावा महाराष्ट्र के गोंदिया एवं भंडारा वैनगंगा नदी के किनारे निचले स्तर पर अलर्ट जारी किया गया है।

भारी मात्रा में जलभराव होने के कारण बड़ी संख्या में लोग संजय गांधी सरोवर को देखने पहुंच रहे हैं। हालांकि मौके पर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने पूरी मुस्तैदी के साथ व्यवस्थाएं की हुईं हैं।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author