स्प्रिंगफील्ड स्कूल की छात्रा रितिका साहू ने राष्ट्रीय स्तर पर फहराया परचम

विदिशा। ए.एफ.एस इंडिया (AFS India) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन आयोजित की गई मास्टर शैफ प्रतियोगिता में स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल की छात्रा रितिका साहू द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर परचम फहराया गया है। बता दें कि कक्षा 7 से 11वीं तक के 1 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में देश भर से हिस्सा लिया था।

Image may contain: 6 people, text that says "I... AFS India MASTER CHEF Winners Announced india.afs.org #AFSIndia WINNER B. Vardhan WINNER RUNNER UP The Hyderabad Public School, Ramanthapur South Indian Dish (A Complete Mid-Day Meal) Geet Manocha Grade7 Pathways World School Aravali, Gurgaon North Indian Dish (Chicken Tikka) RUNNER UP Ritika Sahu Grade Springfield World Vidisha Indian Chaat (Ragda Chaat) Hemanshi Malik Grade Valley School, Tezpur North- Eastern India Dish (Chambai) Anant Laad Grade Elpro nternational School, Pune Indian Sweet Dish (Rasmalai) Kushagra Jain Grade Delhi Public School Indore Baking (Swiss Checker's Cake)"

प्रतियोगिता में भारतीय व्यंजनों को बनाना एवं संस्कृति को दर्शाना मुख्य उद्देश्य था जिसमें शैफ जुआन एंटोनियो ने निर्णायक के रूप में भूमिका निभाई, जिनके द्वारा 1 हजार में से केवल 6 प्रतिभागियों का चयन फाइनल में किया गया।

6 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाते हुए रितिका साहू ने जिस फाइनल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर
स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल एवं विदिशा का नाम रोशन किया है।

You May Also Like

More From Author