स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल विदिशा के बच्चों की शैक्षणिक यात्रा

विदिशा। स्प्रिंग फील्ड वर्ल्ड स्कूल विदिशा के बच्चों ने अपनी शैक्षणिक यात्रा के दौरान पर्यटक स्थल उदयगिरी तथा सुंदर डेरी पहुंचकर भ्रमण किया। स्प्रिंग फील्ड वर्ल्ड स्कूल चेयरमेन योगेंद्र सिंह राणा ने बताया कि बच्चों ने प्रथम सत्र मे उदयगिरी की गुफाओं को देखा, जिस ऐतिहासिक धरोहर को समझना एवं इसे नजदीक से निहारना काफी सुखद अनुभव रहा। जानकारी दी गई कि द्वितीय सत्र मे बच्चों को सुंदर डेयरी लेजाकर पूर्णतया वैज्ञानिक ढंग से गायों की देखभाल, सुंदर संगीतमय वातावरण में गायों का लालान पालन एवं अति रोगाणुमुक्त माहौल मे दुग्ध उत्पादन को देखना एवं सम-हजयना अत्यंत ज्ञान वर्धक रहा। बताया गया कि गाय के गोबर से विद्युत उत्पादन एवं खाद निर्माण की विधि को भी बच्चों ने देखा और जाना। यात्रा का अंत सुखद बनाने के लिए डेरी के मालिक कार्तिकेय सिंह द्वारा सभी बच्चों को एक एक दूध की बोतलें उपहार स्वरूप दी गईं। विद्यालय के प्राचार्य विजय तिवारी ने डेरी संचालक कार्तिकेय सिंह एवं डेरी मैनेजर विपिन सिंह का आभार माना।

You May Also Like

More From Author