विदिशा में हुई 69% वोटिंग, जिले में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई मतदान प्रक्रिया

Vidisha – विदिशा विधानसभा के साथ बासौदा, कुरवाई, सिरोंज एवं शमशाबाद में शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई। वहीं इसी बीच जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह और विदिशा एसपी विनीत कपूर ने भी मतदान किया। आंकड़ों की बात करें तो विदिशा में 69 प्रतिशत, बासौदा में लगभग 76 प्रतिशत, कुरवाई में लगभग 74 प्रतिशत, सिरोंज में लगभग 76 प्रतिशत और शमशाबाद में लगभग 74 प्रतिशत मतदान हुआ है।

 

चुनावी शोरगुल प्रतिबंधित, केवल घर-घर जाकर दी जा सकेगी दस्तक – विधानसभा निर्वाचन का चुनावी शोरगुल मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व अर्थात सोमवार 26 नवम्बर की शाम पांच बजे से आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार प्रतिबंधित किया जाता है। इस अवधि में अभ्यर्थीगण या राजनैतिक दल अपने चुनावी प्रचार के लिए ना तो जुलूस एवं आमसभाएं आयोजित कर सकेंगें और ना ही लाउड स्पीकर का उपयोग कर सकेंगे। इन 48 घंटो के दौरान उम्मीदवार केवल घर-घर जाकर ही मतदाताओं से संपर्क कर सकेंगे। 

मतदान समाप्ति तक मदिरा दुकाने बंद रहेगी – सोमवार की सायं पांच बजे से बुधवार 28 नवम्बर को मतदान समाप्ति तक जिले में संचालित सभी देशी विदेशी मदिरा दुकानो से मदिरा का विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। इस अवधि में होटल, रेस्टोरेन्ट, क्लब और ऐसे अन्य क्षेत्र जिन प्रतिष्ठानों में मदिरा बेचने एवं परोसने का कार्य किया जाता है उन क्षेत्रों में भी प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी व्यक्ति को मदिरा बेचने एवं परोसने की अनुमति नही होगी।

You May Also Like

More From Author