विदिशा करणी सेना ने जलाया सांसद-विधायकों का पुतला

विदिशा। आरक्षण को 9वी अनुसूची में जोड़े जाने का विरोध करते हुए विदिशा में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा सांसद और विधायकों का पुतला दहन किया गया। जानकारी के मुताबिक उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, तराना विधायक महेश परमार और घट्टिया विधायक रामलाल मालवीय का करणी सेना द्वारा पुतला जलाया गया है।

  • आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग
  • 9वी अनुसूची में जोड़े जाने से नुकसान

जानकारी दी गई कि सांसद एवं विधायकों द्वारा राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आरक्षण को हर 10 साल में न बढ़ाकर, संविधान की 9वी अनुसूची में डाल दिया जाए जिससे आरक्षण स्थायी रूप में लागू हो सके, जिस मांग का करणी सेना ने विराध किया।

पुतला दहन करने वालों में शेर सिंह बैस, नरेन्द सिंह बंटीनगर, सुरेन्द्र सिंह हरूखेड़ी, उदयसिंह राठौड़, देषराज सिंह चैहान, अभिषेक तोमर, नरेन्द्र सिंह राजपूत, चन्द्रपाल ठाकुर, अमरदीप सिंह सेंगर, सौरभ राजपूत वन जागीर, दातार सिंह, भगत बना, गोविन्द बना, जीत बना, पुष्पेन्द्र राणा, दुष्यंत बना, नरेन्द्र बना, सूरज बैस, युगराज सिंह, निवेष हाड़ा, लकी बना, प्रहलाद बना, दीपक बना, अरूण बना, प्रवेन्द्र बना, अरूण बना, संजय बना, योगेन्द्र प्रताप सिंह आदि अनेक लोग षामिल थे।

You May Also Like

More From Author