पुणे लाॅकडाउन : मजदूर परिवार को कैमरा24 संवाददाता ने आर्थिक मदद

पुणे। महाराष्ट्र के एक गांव में लाॅकडाउन के दौरान फसे मध्य प्रदेश के मजदूर परिवार को कैमरा24 संवाददाता रमेश कुमार तथा समाजसेवी जगदीश परिहार द्वारा आर्थिक मदद कर राशन सब्जी उपलब्ध कराई गई है। दरअसल कैमरा24 को आए एक काॅले के 24 घंटे के अंदर लगभग 5 हजार 315 रूपयों की मदद से राशन सब्जी तथा दैनिक उपयोगी सामग्री उपलब्ध करवाई गई।

दरअसल मध्य प्रदेश के एक मजदूर रामप्रकाश अपने परिवार के साथ इस समय महाराष्ट्र के पुणे स्थित वाघोली ग्राम में फसे हुए है जहां दो वक्त का भोजन भी परिवार को उपलब्ध नहीं हो पा रहा था, जिसके बाद असहाय परिवार सदस्य ने कैमरा24 को काॅल कर जानकारी दी तो पुणे संवाददाता रामेश कुमार सहित समाजसेवी जगदीश परिहार ने आर्थिक रूप से परिवार की मदद कर उपयोग सामान उपलब्ध करवाया।

बता दें कि संवाददाता रमेश कुमार के अलावा गांव सिनला निवासी समाजसेवी जगदीश परिहार ने भी आर्थिक मदद की है। हालांकि कैमरा24 द्वारा यइ खबर सिर्फ उन समाजसेवियों को प्रेरित करने चलाई जा रही है जो निरंतर लाॅकडाउन के समय असहाय लोगों की मदद के लिए तत्पर है।

You May Also Like

More From Author