पंजाब की महाभारत, मौका तलाश रहे केजरीवाल

पंजाब में सियासी सरगर्मी के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) बुधवार से दो दिन के पंजाब दौरे पर रहेंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह (amrinder singh) के इस्तीफे के बाद केजरीवाल का यह पंजाब का पहला दौरा है। वह दिन में लुधियाना में व्यापारियों के अगले चुनाव को लेकर बातचीत करेंगे। साथ ही वह आगामी बृहस्पतिवार को पंजाब (punjab election) में चुनावों को लेकर बड़ी घोषणा कर सकते है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी मुखिया बीते कुछ समय से उन सभी राज्यों में दौरा कर रहे है जहां अगले एक साल के अंदर चुनाव है। पंजाब में पहले भी रैलियां व प्रेस कांफ्रेस कर चुके है। मगर वहां सत्ता में काबिज कांग्रेस के अंदर जिस तरह सियासी उठापटक चल रही है उसके लिहाज से आम आदमी पार्टी संयोजक का यह दौरा उससे जोड़कर देखा जा राह है। आम आदमी पार्टी अब पंजाब में अपने आप को मजबूत मान रही है। कांग्रेस के अंदरूनी लड़ाई सार्वजनिक होने के बाद इसे अपना फायदा भी देख रही है।

पंजाब की महाभारत, मौका तलाश रहे केजरीवाल

बताते चले कि आम आदमी पार्टी पंजाब में मुख्य विपक्षी दल है। किसान आंदोलन में आप ने जिस तरह की भूमिका निभाई उससे भी पार्टी को फायदा होता दिख रहा है। इस बीच पंजाब कांग्रेस में चल रही लड़ाई का फायदा भी आम आदमी पार्टी जुट गई है। आप विधायक व पंजाब के सहप्रभारी राघव चड्ढा (raghav chadda) ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से पंजाब में लड़ रही है वह पंजाब के साथ, पंजाब के प्रशासन के साथ मजाक है। यह पंजाब के लिए अच्छा नहीं है। कांग्रेस का जाना ही पंजाब के खुशहाली का दिन लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल दो दिन के पंजाब के दौरे पर आ रहे है। पंजाब के लिए बड़ी घोषणाएं करेंगे।

You May Also Like

More From Author