पंचायत चुनावः पिलावनी सरपंच पद के लिए 3 प्रत्याशी मैदान में

पाली। राजस्थान पंचायत चुनाव के तहत पाली जिले के पिलावनी में उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटन सहित वार्ड 4, 8 और 13 निविरोध वार्ड पंच चुने गए हैं। बता दें कि रानी पंचायत समिति की पिलावनी ग्राम पंचायत में 28 सितंबर को मतदान होना है जिसके तहत नामांकन के बाद वापसी प्रक्रिया पूरी हुई।

  • वार्ड 4, 8 और 13 में निविरोध चुने गए वार्डपंच
  • 1 सरपंच और 13 वार्डपंच के पद पर चुनाव
  • थानाराम सीरवी एवं किशोर सिंह के बीच कांटे की टक्कर

बता दें कि 1 सरपंच और 13 वार्डपंच के पद पर पिलावनी में चुनाव होना है जिसके लिए उम्मीदवारों ने अपने नामांकन बीते शनिवार को दाखिल किए थे, जिसके अलग दिन चुनाव चिन्ह की घोषणा हुई और रिटर्निंग अधिकारी जयकरण सिंह द्वारा 13 वार्ड में से वार्ड 4, 8 और 13 के लिए निर्विरोध पार्षद की जीत की घोषणा की गई।

बात करें सरपंच पद की तो पिलावनी में सरपंच पद पर 3 उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें थाना राम सीरवी एवं किशोर सिंह राजपुरोहित के बीच कांटे की टक्कर होने का अनुमान लोगों द्वारा लगाया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author