घेनड़ी के किसानों की कपास फसल हुई खराब

घेनड़ी। पाली जिला के रानी तहसील अंतर्गत ग्राम घेनड़ी में किसानों की कपास की फसल खराब होने के बाद अब किसानों मुआवजे की आस लगाए बैठे हैं। किसानों ने बताया कि कई वर्षों से वह अंकुर कंपनी का बीज उपयोग करते आ रहे हैं लेकिन पहली बार बीज के कारण फसल नष्ट होने की कगार पर है जिससे किसान चिंतित हैं। बताया गया कि फसल नष्ट होने के बाद भी कंपनी के कर्मचारी और प्रशासनिक टीम ने फसल का निरीक्षण नहीं किया, हालांकि अब मुआवजे की आस लगाई जा रही है।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author