पाली जिले के गुडा अखेराज के स्कूल में कई महिनों से नहीं पेयजल की व्यवस्था

पाली। जिले के रानी उपखंड अंतर्गत ग्राम गुडा अखेराज प्रायमरी स्कूल में विगत 7 महिनों से पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के कारण बच्चे परेशान होते नजर आ रहे हैं। ग्राम पंचायत की अनदेखी व शिक्षा विभाग की उदासीनता के चलते स्कूली बच्चे प्यास लगने पर अपनी पढ़ाई छोड़कर घर या फिर पास के पेयजल स्त्रोत पर पानी पीने जाते हैं, लेकिन इस समस्या से अभी तक बच्चों को निजात नहीं मिल सकी है।

बच्चों ने बताया कि पेट्रोल पम्प के पास या फिर पास की होटल से पीने के लिए पानी लाना पड़ता है, वहीं सड़क पर वाहन से दुर्घटना होने का डर बना रहता है। बताया गया कि शिकायत करने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हुआ।

स्कूल हेड मास्टर, किस्तूर चंद ने बताया कि बच्चों को घर से पानी की बाॅटल लाने को कहा जाता है लेकिन कई महिनों से स्कूल में पानी की व्यवस्था नहीं है। शिक्षा विभाग और पंचायत को अवगत कराने के बाद भी कोई निराकरण इस समस्या का नहीं निकला।

You May Also Like

More From Author