पाली में पंचायती राज के तीसरे चरण का चुनाव 29 जनवरी को

पाली। पाली जिले के पंचायती राज चुनाव 2020 के तीसरे चरण के चुनाव 29 जनवरी को आयोजित होंगे। जिले के सुमेरपुर, मारवाड़ जंक्शन, जैतारण उपखण्डों के लगभग 116 सरपंचों के चुनाव 29 जनवरी को होने है जिसके चलते तीनों उपखंडों के सैकड़ों गांवों में उत्सव सा माहौल है।

बता दें कि पाली जिले के सबसे बड़े उपखंड मारवाड़ जंक्शन में इस बार 48 ग्राम पंचायतों के सरपंच चुनाव होने हैं, जहां विशेष तौर से एहतियात बरती जा रही है। जानकारी के मुताबिक 29 जनवरी को 116 सरपंचों सहित तीनों पंचायत समितियों के 1316 वार्ड मेम्बरों के चुनाव भी होंगे और नतीजे भी शाम 6 तक घोषित किए जाने की तैयारी है।

हालांकि तीसरे चरण के चुनाव में जेतारण पंचायत समिति में 38 सरपंच, मारवाड़ जंक्शन में 48 सरपंच और सुमेरपुर 30 सरपंच के लिए मतदान होगा। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सहित उपखंड निर्वाचन अधिकारी की टीमें लगी हुई है जबकि दूसरी ओर उम्मीदवार भी घर-घर जाकर ग्रामीणों से मिल रहे हैं।

You May Also Like

More From Author