सिरोही। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने सरूपगंज पुलिस थाने के वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस थाने में आयोजित थानाक्षेत्र के लोगों की जन सहभागिता बैठक के दौरान लोगों से बात की। पुलिस अधीक्षक ने लोगों को फर्जी कॉल के माध्यम से होनेवाले फ्रॅाड से बचने की सलाह दी जबकि लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की। वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक जय यादव ने पुलिस थाने का निरीक्षण किया जहांपुलिस कप्ता न को गार्ड आफ आनर दिया गया।
सिरोही एसपी ने पुलिस थाने केक्राइम रिकार्ड की जांच व मालखाने का निरीक्षण किया तथा थानाक्षेत्र के सभी बीट कांस्टेबलो से उनके बीट क्षेत्र के बारे में जानकारी ली।
एसपी ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आये लोगों से उनके क्षेत्र की समस्या के बारे में जानकारी ली। लोगों ने ईसरा में स्थाई पुलिस चौकी कायम करने, सरूपगंज कस्बे में ट्रॉफिक पुलिस के जवान तैनात करने, धनारी व नई धनारी में रात्रि गश्त शुरू करने, रोडवेज की बसों को कस्बे में से होकर जाने के लिए पाबंद करवाने, एक्सीडेट जोन को चिन्हित कर उसके लिए जागरूकता लाने व टोल प्लाजा पर स्थानीय नागरिको को रियायत देने की मांग की गई। इस बैठक में वृत्ताधिकारी- माऊंटआबू हीरालाल रज्जक, थानाधिकारी हरिओम मीणा, मांडवाड़ा खालसा सरपंच रूपाराम देवासी, मुश्ताक अहमद नागौरी, हीराराम चौधरी, दिनेश परिहार, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, रतनलाल गरासिया, देवीदान चारण, किसान नेता केसाराम पुरोहित, भावरी उपसरपंच संजय परमार, धरमाराम कलबी, सुभाष जोशी, महेन्द्र पुरोहित समेत काफी संख्या में लोग
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More