वासा गांव में गोवर्धन पूजा के साथ हुई गौमाता की पूजा

वासा। सिरोही जिले के ग्राम वासा में गोवर्धन पूजा के लिये पूरा गांव चैपाल पर एकत्रित हुआ जिसके बाद सभी ने गौमाता की पूजा-अर्चना की। मान्यता है कि यह दिन भगवान श्री कृष्ण की गोभक्ति के लिए बहुत ही पवित्र माना जाता है और श्रीकृष्ण का आर्शीवाद पाने के लिए गौमाता की पूजन की जाती है। वासा गांव में गोवर्धन पूजा सुबह 10 बजे मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुई जिसके बाद गौमाता की भी विशेष पूजा की गई। इस दौरान रेबारी समाज के पुरुषों ने लोक गीत भी गाए। वर्षों से चली आ रही परम्परा को लोक गीत गाकर अनोखा संदेश दिया। वही गौमाताओं को ग्वालो ने लोकगीत सुनाकर गायों को एकत्रित किया।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author