150 विकेट लेने वाले पांचवें खिलाड़ी बने ऑस्ट्रेलिया के पेट कंमिस

Ind-Aus Test match – भारत के खिलाफ  टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम के  तेज गेंदबाज  पेट कमिंस ने कहर मचाया था। भारत के खिलाफ पेंट कमिस ने अपनी गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन का रिकॉर्ड बनाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए 150 विकेट लेने वाले 5 में तेज गेंदबाज बन गए हैं पेट कमिंस ने 31 मैचों में इस कारनामा को हासिल किया है। इसके पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्टुअर्ट मैकगिल शेन वॉर्न डेविस लिली और क्लोरी गिमेट ने यह मुकाम तक पहुंचे थे।

Image

वहीं आस्ट्रेलिया टीम के ही क्लोरी गिमेट यह कारनामा 28 मैच में ही 150 विकेट के आंकड़े प्राप्त कर लिए थे। वही लिली वन और मैकगिल को भी 31 मैच यह कारनामा प्राप्त हुआ था। वहीं आस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भी 31 मैच में मुकाम हासिल किया था।

पेट कमिंस ने दूसरी पारी में 10.2 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट अपने नाम किया, वहीं आस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज हेजलवुड ने 5 ओवर में 8 रन देकर पांच विकेट अपनी झोली में डाल दिया। यह भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में इतिहास में न्यूनतम स्कोर है।

Image

You May Also Like

More From Author