Space Station Trash Dumping : अंतरिक्ष के स्पेस स्टेशन से ऐसे फेंका जाता है कचड़ा

Airlock Bag for Space Station Trash Dumping : क्या आपने कभी सोचा है कि Space Station में जमा होने वाले कचरे को आखिर कहां डम्प किया जाता है ? अगर नहीं तो ये मौका आपके लिए जानने के लिए काफी सही है. दरअसल पिछले हफ्ते 2 जुलाई को ट्रायल के तौर पर एक मिशन को अंजाम दिया गया. स्पेस स्टेशन से खास तरह के एयरलॉक बैग में करीब 78 किलोग्राम कचरा धरती की ओर तेज गती से डम्प किया गया. इस खास बैग को Nanoracks कम्पनी ने बनाया है जिसमें Space Station से पैकिंग मटेरियल, कार्गो ट्रांसफर बैग, ऑफिस सप्लाई, क्रू हाइजीन प्रोडक्ट्स, क्रू के कपड़े जैसा सामान भेजा गया.

आमतौर पर अंतरिक्ष से कचरे को कार्गो शिप से वापस भेजा जाता है. यानी जिस कार्गो शिप से सामान जाता है, उसी से कचरा वापस धरती पर भेज दिया जाता है. लेकिन Waste Management का ये नया तरीका, और आसान साबित हो रहा है. हालांकि अभी तक ये ट्रैश बैग धरती के वायुमंडल में नहीं आया है और इसकी रिपोर्ट आने का सभी वेट कर रहे हैं.

You May Also Like

More From Author