Black Clouds Mystery : बारिश आने से पहले क्यों काले हो जाते हैं बादल

Black Clouds Mystery : बारिश आने वाली है, इसका अंदाजा आप कैसे लगाते हैं ? जाहिर सी बात है जब तेज आंधी चल रही हो, तापमान में गिरवट महसूस हुई हो या फिर असमान में काले बादलों का डेरा जमा हो! लेकिन क्या आपको आमसमान में काले बादल झाने के पीछे का कारण पता है? वैसे तो आम दिनों में ये बादल सफेद दिखते हैं लेकिन बारिश से पहले यही बादल काले रंग के दिखाई देने लगते हैं और इसके पीछे का कारण है सूरज की रोशनी.

दरअसल गर्मी के चलते तेजी से समुद्र, नदियों का पानी भाप बनकर आसमान में उठने लगता है बादलों में पानी भर जाता है. पानी की मात्रा बढ़ने के कारण बादल का घनत्व बढ़ जाता है और जैसे ही इनपर सूरज की रोशनी पड़ती है तो वो आर-पार नहीं जा पाती और इसी के चलते बादल काले दिखाई देने लगते हैं. हालांकि अगर हवाई जहाज में बैठकर आप बादलों को देखेंगे तो बादल हमेशा ही सफेद दिखाई देंगे क्योंकि आप बादलों के उपर से उनको देख रहे होते हैं

You May Also Like

More From Author