कन्नौज में टीवी रोगियों को खोजने का अभियान शुरू

कन्नौज जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कृष्ण स्वरूप की अध्यक्षता में पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण अभियान के तहत प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जानकारी दी गई कि 10 अक्टूबर से लेकर 23 अक्टूबर तक जिले भर में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टीमें लगाकर टीवी रोगियों को खोजने का अभियान शुरू किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि टीवी रोग से लड़ने के लिए लगातार सरकार कड़े कदम उठा रही है जिस कड़ी में सरकार द्वारा टीवी रोगियों को पूरी तरह से निशुल्क इलाज दिया जा रहा है, टीवी रोगियों की अगर बात करी जाए तो टीवी के संक्रामक रोग बहुत लंबे समय तक बुखार आना भुख नलग ना, खांसी आना इत्यादि होते हैं, ऐसे में टीवी रोग से ग्रसित रोगी अपने पास के किसी भी स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपनी जांच तथा इलाज पूरी तरह से मुक्त करा सकता है।

इस बार आम जनमानस का भी सहयोग लिया गया है तथा एक पुरस्कार राशि रखीगई है जिसमें  कोई भी व्यक्ति यदि किसी टीवी रोगी के बारे में जानकारी देता है और उस रोगी में टीवी के संक्रमण की पुष्टि हो जाती है तो उस व्यक्ति को सरकार द्वारा 500 का पुरस्कार दिया जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा इस रोक को छुपाने वाले प्राइवेट क्लीनिक अस्पतालों व अन्य पर भी सजा का प्रावधान निकाला गया है।

You May Also Like

More From Author