कनेरी में कई मोर हुए अज्ञात बीमारी का शिकार


रतलाम से सटे हुए ग्राम कनेरी में राष्ट्रीय पक्षी मोर की जिंदगी संकट में पड़ रही है। कनेरी में पिछले कुछ दिनों से मोर अज्ञात बीमारी का शिकार बनते जा रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा मोरों की जिंदगी बचाने के लिए तमाम जतन करने के बाद भी अब तक करीब 3 तीन मोर उनके सामने मंदिर परिसर में ही मर चुके हैं जबकि 2 अब भी गंभीर बीमार हैं।

ग्रामीणों के अनुसार कनेरी के चारों और सैकड़ों की संख्या में मोर रहते हैं, जिनके खाने, पीने के लिए गांव के अम्बिका मंदिर और यज्ञशाला में जालियां लगाकर प्रबंध किया गया है। बताया गया कि बीमार मोर न ठीक चल पाते है और ना ही उड़ पाते है जिसके बाद ग्रामीण ने डायल 100 और वन विभाग को इसकी सूचना दी।

वन विभाग के फोरेस्ट गार्ड राकेश सोलंकी और पशु सहायक मौके पर पहुंचे और मोरों को प्राथमिक उपचार के तौर पर ग्लूकोस और इजेंक्शन दिए लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद वन विभाग के डिप्टी रेंजर गोपाल सिंह परमार वाहन से पहुंचे और मोरों को ग्रामीणों की मदद से रतलाम पशु चिकित्सालय लेजाया गया। डॉक्टरों के अनुसार मोरों के बीमार होने का कोई ठोकस कारण बता पाना मुश्किल हैं।

You May Also Like

More From Author