ग्वालियर में दो कांग्रेस नेताओं के बीच कैबिन को लेकर तनातनी

ग्वालियर। महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष और कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बीच अलग से एक कैबिन को लेकर तनातनी देखने को मिली है। बता दें कि महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने महिलाओं की शिकायत सुनने एक विशेष केन्द्र के लिए कार्यालय में जगह देने की मांग की थी तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने ऐसी कोई मांग उनके संज्ञान में नहीं होने की बात कहते हुए सभी कार्याकर्ताओं के लिए कार्याल खुला होने की बात कही।

  • अलग से महिला शिकायत केन्द्र खोलने की मांगः रूचि गुप्ता
  • अभी तक ऐसी कोई मांग संज्ञान में नहींः देवेन्द्र शर्मा

देवेन्द्र शर्मा, कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस कार्यालय सभी कार्यकर्ताओं के लिए खुला हुआ है। जबकि महिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा विशेष कैबिन के संबंध में अभी तक ऐसी कोई मांग नहीं रखी गई है। वहीं जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रूचि गुप्ता ने बताया कि महिलाओं की विशेष समस्या को लेकर अलग से शिकायत केन्द्र बनाने की मांग की थी जिसका सभी ने समर्थन किया लेकिन आखिरी वक्त में केन्द्र नहीं खोलने दिया गया।

You May Also Like

More From Author