कानपुर के जवान दीपक हुए शहीद, बडगाम में क्रैश हुआ था चाॅपर

कानपुर – कश्मीर के बडगाम क्षेत्र में क्रैश हुए हेलीकाॅपटर में देश के कारपोरल दीपक पांडेय शहीद हो गए। बता दें कि शहीद जवान दीपक पांडे उत्तर प्रदेश कानपुर देहात जिले के चकेरी क्षेत्र के मंगला विहार निवासी थे जिनकी शहादत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।

शहीद दीपक पांडे के पिता रामप्रकाश पांडेय निजी नौकरी से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। बुधवार दोपहर करीब 3 बजे रामप्रकाश पांडे के पास श्रीनगर एयरबेस से फोन आया था जिन्होने एमआई-17 चॉपर क्रैश होने और उनके बेटे की शहीद होने की जानकारी दी थी।

जानकारी मिली है कि दीपक पांच साल पहले ही भारतीय वायु सेना का हिस्सा बने थे और इस समय उनकी तैनाती श्रीनगर एयरबेस में थी। शहादत की खबर मिलते ही शहीद दीपक पांडेय के घर लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई। खबर मिलते ही प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी परिवार जनों को शोक संवेदनाएं देने के लिए पहुंचे।

You May Also Like

More From Author