यूपी में अब 19 सितंबर से लगेगा आरोग्य मेला, रैपिड डायग्नोस्टिक किट से होगी जांच

लखनऊ, 13 सितम्बर : मुख्यमंत्रीआरोग्य मेले (Mukhyamantri Arogya Mela) में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की भी ड्यूटी लगाने का स्वास्थ्य विभाग ने फैसला लिया है. मेडिकल कॉलेज की टीम मौके पर ही मरीज की स्थिति का आकलन कर उससे संबंधित विभाग में भेजने की सलाह देगी. दरअसल प्रदेश के सभी पीएचसी (PHC) में 19 सितंबर से हर रविवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजित किया जाएगा. इस मेले में संबंधित जिले के मेडिकल कॉलेज, आयुष विभाग और आईएमए का सहयोग लिया जाएगा. वहीं मरीजों की जांच के लिए रैपिड डायग्नोस्टिक किट की मदद भी ली जाएगी.

You May Also Like

More From Author