मियांगंज के ग्रामीण बोले, लाखों रूपए निकाले पर नहीं हुआ काम

उन्नाव। योगी सरकार भले ही भ्रस्टाचारियो को जेल भेजने के दावे कर रही हो और उत्तर प्रदेश को भ्रस्टाचार मुक्त कराने की बात कर रही हो लेकिन योगी सरकार के दावे उन्नाव जनपद के मियांगंज में दम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है। आपको बता दें इस ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी व पंचायत मित्र की मिली भगत से ला खों रुपये, बिना काम कराए ही निकाल लिए गए है। और तो और पहले से लगे खड़ंजे को उखाड़ कर दूसरी जगह लगवा दिया गया जिसको नया दिखाकर लाखो रुपये गमन करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।

उन्नाव जनपद का मियागंज ब्लाक में इस प्रकार से हो रहे भ्रस्टाचार से ग्रामीणों में आक्रोश है, ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के मोहलिया ग्राम में परसुराम के घर  से देवीन मंदिर तक खड़ंजा का कार्य होना था पर बिना कार्य करवाये ही लाखो रुपये निकाल लिए गए, जिसकी शिकायत भी की लेकिन ब्लाक स्तर से अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। हालांकि ग्रामीणों ने हसनगंज उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author