आशा कार्यकर्ताओं ने हटा अस्पताल में किया हंगामा, लगाए गंभीर आरोप

Hatta News – दमोह जिले की सबसे बड़ी सिविल अस्पताल हटा अंतर्गत विभिन्न जगहों पर पदस्थ की गई दर्जन भर से अधिक आशा कार्यकर्ताओं ने सिविल अस्पताल हटा (Hatta Hospital) पहुंचकर हंगामा किया। आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि सैलरी मांगने पर कर्मचारियों द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है जबकि इस अधिकारी से उस अधिकारी तक घुमाया जाता है। बीएमओ हटा (Hatta BMO) ने बताया कि रिश्वत लेने  के मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी वहीं मानदेय देने के मामले में पहली नियुक्त के बाद होने वाली नियुक्ती वालों को पैसा नहीं दिया गया है जिनका नाम साॅफ्टवेयर में अपडेट होने के बाद पैसा मिल जाएगा। VIDEO NEWS

  • रिश्वत की मांग की जाती है : आशा कार्यकर्ता

  • साॅफ्टवेयर में अपडेट होने के बाद पैसा मिल जाएगा : BMO

You May Also Like

More From Author