पासवर्ड को सेफ रखने के तरीके

डिजिटल दुनिया में आज सबसे ज्यादा हम अपने पासवर्ड को सेफ रखने के लिए तरीके अपनाते हैं. फाइनेंशियल सिक्योरिटी, क्रेडिट कार्ड से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट तक की सिक्योरिटी बेहतर पासवर्ड पर ही निर्भर है. तो आखिर आपको कैसे पासवर्ड बनाने हैं जिससे आप हैकर्स से बच सकें, आइए जानते हैं

कुछ लोग अपना पासवर्ड को ‘Password’ ही रख लेते हैं. साइबर एक्सपर्ट्स का मानना है कि 12345, 123456 और 12346789 जैसे पासवर्ड कभी नहीं रखना चाहिएण् कुछ लोग शुरुआती अल्फाबेट को भी पासवर्ड बना लेते हैं. जैसे abcd, efgh, ijkl, या abc123, abc111. लेकिन ऐसे पासवर्ड बिलकुल नहीं रखना चाहिए.

तो आखिर कैसे पासवर्ड बनानकर हैकिंग से बनाया जा सकता है

You May Also Like

More From Author