डेथ वैली का रहस्य ! लोगों और जानवरों के मिले कंकाल, अपने आप जगह बदल लेते हैं पत्थर

Death Valley Mystery : दुनिया में कई ऐसी रहस्यमयी जगह है जिनके बारे में कुछ अनोखा जानकर हम हैरान रह जाते हैं. इन्ही में से एक जगह है डेथ वैली, जिस जगह को मौत की घाटी के नाम से भी जाना जाता है. इस जगह का नाम सुनकर ही आपके मन में एक तस्वीर बनना शुरू हो गई होगी.

दुनिया का सबसे गर्म इलाके में शुमार ‘डेथ वैली’ या ‘मौत की घाटी’ अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित है. माना जाता है कि इस जगह के पत्थर खुद ब खुद अपनी जगह को छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं. ये पूरा इलाका करीब 14 किलोमीटर में फैला हुआ है.

ये कहा जाता है कि अमेरिका जाने के लिए लोगों को इस घाटी से ही होकर गुजरना पड़ता था और इलाके का तापमान काफी ज्यादा होने के कारण कुछ लोगों और अधिकतर जानवरों की प्यास के कारण मौत हो जाती थी, और यही कारण है कि इस इलाके में कई कंकाल भी देखने को मिलते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक इस रहस्मयी जगह पर कुछ वैज्ञानिकों ने भी जाकर जांच की, और जब उन्होने वहां जाकर स्थिति देखी तो मंजर काफी डरा देने वाला था.

डेथ वैली के बारे में कहा जाता है कि इस जगह पर मौजूद पत्थर अपने स्थान से हिलते रहते हैं. यानी जिस जगह पर पत्थर दिखाई देता है वो कुछ समय बाद करीब 3 किलोमीटर तक दूसरी जगह पर पहुंच जाता है. हालांकि डेथ वैली की ये चीज बड़े बड़े वैज्ञानिकों के लिए रहस्य का विषय बनी हुई है.

You May Also Like

More From Author