सेल टेक्स अधिकारी ने व्यापारी से सांठगांठ कर की सेल्स टैक्स चोरी ?

अलीराजपुर। जिला सेल टेक्स चोरी का गढ़ बन चुका है, जिले में सेल टैक्स की चोरी कर सामान को धड़ल्ले से शायद अधिकारियों की मिलीभगत से व्यापारियों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। अलीराजपुर जिले में इंदौर के सेलटैक्स अधिकारी ने फखरी हार्डवेयर पर सामान का बिल नहीं होने के कारण महाराष्ट के जालना से सरिये भर कर आये ट्रक को जब्त कर अलीराजपुर थाने में खड़ा करा दिया लेकिन सेलटैक्स अधिकारी की इस कार्यवाही पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

दरअसल इंदौर सेलटैक्स अधिकारी द्वारा जिस ट्रक को रोका गया, उसमें लगभग 163 सरिए भरे हुए थे जिनमें से 152 सरियों को व्यापारी को सुपुर्द कर दिए गए जबकि मात्र 11 सरियों को ट्रक में लादकर थाना कोतवाली में खड़ा करा दिया गया जिससे अधिकारी की कार्रवाई परपूरा माल जप्त ना करते हुए खानापूर्ति मात्र करने का सवाल खड़ा होता है।

यदि सेलटेक्स की बात करें तो अधिकारी ने व्यापारी से साठ गाठ कर 12 टन माल की टैक्स चोरी कर शासन को राजस्व का नुकसान पहुँचाया है। बता दें कि कुल 162 सयिरों का वजन लगभग 13 टन था जिनसमें से लगभग 12 टन का माल व्यापारी को सुपुर्द कर बचे हुए सरियों के साथ थाना परिसर में खड़ा करा दिया गया। हालांकि थाना प्रभारी ने भी मामले से पल्ला झाड़ते हुए सुरक्षा की दृष्टि से ट्रक को सेल्सटैक्स अधिकारी द्वारा खड़ा कराए जाने की बात कही।

You May Also Like

More From Author