महिलाओं के विरुद्ध हिंसा की समाप्ती पर अंतराष्ट्रीय दिवस

अनूपपुर। महिलाओं के विरुद्ध हिंसा की समाप्ति हेतु अंतराष्ट्रीय दिवस 25 नवम्बर पर एडीजे भू भास्कर यादव ने जनमानस को संदेश देते हुए कहा है कि महिलाओं को विकास के पूर्ण अवसर उपलब्ध कराने हेतु वैश्विक स्तर पर प्रयास करने की बात कही। एडीजे यादव बोले कि किसी भी देश की समृद्धि इस बात पर निर्भर करती है कि वहाँ के सभी नागरिकों को बिना किसी भेदभाव के विकास के अवसर प्राप्त हों। शहरी-ग्रामीण, महिला-पुरूष आदि किन्ही कारणों पर भेद न किया जा रहा हो। सभी को विकास के समान अवसर प्राप्त हों।

सभी नागरिकों से अपील की गई कि महिलाओं एवं बालिकाओं का सम्मान करें, ऐसा माहौल प्रदान करें कि उन्हें यह महसूस हो कि विकास के अवसर बिना किसी भेदभाव, बाधा के उन्हें प्राप्त हैं। एडीजे ने इस दौरान आमजनो को महिलाओं की हिंसा से सम्बंधित विधिक एवं दांडिक प्रावधानो की जानकारी देते हुए चेताया कि इस प्रकार के अपराधों में संलिप्तता सम्पूर्ण भविष्य बर्बाद कर सकती है।

You May Also Like

More From Author