अनूपपुर उपचुनावः जनता की क्या मांग? क्या बोले प्रत्याशी? देखें ग्राउंड रिपोर्ट

मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है जिससे प्रदेश में किसकी सत्ता काबिज रहेगी यह तय होगा, इन्ही 28 सीटों में से एक सीट अनूपपुर विधानसभा की भी है। अनूपपुर सीट पर उपचुनाव होने है जिसके लिए प्रमुख रूप से बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान में हैं। कांग्रेस ने जहां विश्वनाथ सिंह गुंजाम को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं बीजेपी ने बिसाहूलाल सिंह पर भरोसा जताकर टिकट दिया है, जो कि हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।

अनूपपुर में हमारी कवरेज शुरू हुई जनता की समस्याओं से, कैमरा24 ने सबसे पहले जनता की समस्याओं को जानने का प्रयास किया, जिस दौरान जनता ने मूलभूत सुविधाओं का आभाव गिनाया है।

जब एक युवा से समस्या जानी गई तो मुख्य तौर पर युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता को लेकर बात उठाई गई, दूसरी ओर स्थानीय महिला ने सरकार से मूलभूत सुविधा देने की मांग कि तो वहीं एक बुजुर्ग ने कहा कि नेता चुनाव के वक्त वोट मांगने आते तो हैं लेकिन चुनाव के बाद कोई भी समस्या सुनने नहीं आता है।

बात करें 2018 में हुए विधानसभा चुनाव की तो भाजपा प्रत्याशी रामलाल रौतेल को 51,209 वोट जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी बिसाहू लाल सिंह 62,770 वोट मिलने पर जीते थे, लेकिन कांग्रेस से इस्तीफा देकर बिसाहूलाल सिंह बीजेपी में शामिल हुए और सीएम शिवराज ने उन्हे मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया, लेकिन उपचुनाव के लिए जब बीजेपी प्रत्याशी से सवाल किए गए तो उनका क्या कहना था जरा आप भी सुनिए।

हालांकि बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह तो मीडिया पर सवाल उठाकर चलते बने लेकिन वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह ने हमारे सवालों का खुलकर जवाब दिया। बरहाल मध्यप्रदेश में 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है, हालांकि सत्ता किसके हाथ में रहेगी इसका फैसला 10 नवम्बर को होगा।

You May Also Like

More From Author