कोठी में खबर कवरेज पर पत्रकार से की गई बहस

सतना। जिले के कोठी में पत्रकार को कवरेज से रोकने और बहस करने के मामले में श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्यवाही की मांग की है। बता दें कि कोठी के पत्रकार शैलेंद्र सिंह से खुलेआम एक खबर कवरेज को लेकर बहस की गई।

  • अतिक्रमण करने के संबंध में की गई थी कवरेज
  • श्रमजीवी पत्रकार संघ कोठी ने की शिकायत
  • नोटिस जारी, होगी विधिवत कार्रवाईः तहसीलदार
  • 4 से 5 दिन में विधिवत कार्रवाई होगीः तहसीलदार

दरअसल बीति 20 अक्टूबर को कोठी सतना बायपास पर संचालित अग्रवाल वाटिका पैलेस के संचालक द्वारा पेवर ब्लाॅक तथा टेंट लगा अतिक्रमण करने के संबंध में पत्रकार द्वारा कवरेज की जा रही थी जिसके चलते पैलेस संचालक के पुत्र द्वारा बहस की गई।

हालांकि मामले में कोठी थाना प्रभारी, गोपाल चैबे ने जांच के बाद कार्यवाही का अश्वासन दिया तो वहीं कोठी तहसीलदार, गणेश देशभ्रतार ने तत्काल संज्ञान लेकर नोटिस जारी किया गया जबकि 4 से 5 दिन में विधिवत कार्रवाई का अश्वासन दिया गया।

You May Also Like

More From Author