अमरकंट के रामघाट पर चला था विशाल वृक्षारोपण अभियान, लेकिन आज की तस्वीर कुछ और

अमरकंट – अनूपपुर जिले में नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा के दौरान लगाए गए पौधे, अब रामघाट से गायब हो चुके है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा भाजपा शासनकाल में स्वयं पौधे लगाए गए थे जिसका रिकाॅर्ड गिनीज बुक वर्ड आफ वल्र्ड रिकार्ड में भी दर्ज किया गया था, लेकिन अब मौके की स्थित और तस्वीर कुछ और ही है।

दरअसल अनुपपुर जिले के अमरकंटक में 11 दिसम्बर 2016 को नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा का प्रारंभ किया गया था जिसमे उस समय के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर वृक्षारापेण किया था। लेकिन अब लगभग तीन वर्ष के बाद रामघाट पर हुए भव्य पौधारोपण के पौधे गायब हो गए हैं।

जब इस मामले में अमरकंटक नगर पालिका सीएमओ, पवन कुमार से बात की गई तो अधिकारी इस मामले से पूरी तरह अंजान दिखे जबकि पौधों की सुरक्षा का जिम्मा नगर पालिका को ही सौंपा गया था। हालांकि नगर पालिका सीएमओ द्वारा मामले को दिखवाने की बात कहते हुए पल्लाझाड़ लिया।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author