बालाघाट का राजीव सागर डेम पानी से लाबालब

बालाघाट। जिले में भारी बारिश का दौर जारी है जिसके चलते अब जिले का राजीव सागर डेम पानी से लाबालब हो चुका है और वही जलस्तर बढ़ने के बाद बांध से पानी छोड़े जाने का निर्णय लिया गया है। जानकारी मिली है कि दोपहर के समय लगभग 1400 क्यूसेक पानी छोड़ने के लिए डेम के गेट खोल जाएंगे।

  • 1400 क्यूसेक पानी छोड़ने का फैसला
  • डेम में क्षमता से 92 प्रतिशत पानी मौजूद
  • निचले इलाकों में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया

गेट खोले जाने से निचले इलाकों में बाढ़ की स्थित बन सकती है जिसके लिए प्रशास ने भी अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि डेम में 92 प्रतिशत पानी की मौजूदगी है पानी की आवक जारी है जिसके चलते प्रबंधन ने पानी छोड़ने का फैसला लिया है।

You May Also Like

More From Author