नक्सल प्रभावित ग्राम राशिमेटा में लगा स्वास्थ्य शिविर

बालाघाट। जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा स्वयमसेवी संस्थाओं के सहयोग सेबालाघाट जि ले के नक्सल प्रभावित ग्राम राशिमेटा में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी बैगा शामिल हुए। बता दें कि बारिश के दिनों में ग्राम राशिमेटा जैसे कई वनांचल हैं जिनका सम्पर्क तहसील मुख्यालय से टूट जाता है। गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ताले लगे रहते हैं जिसके चलते ग्रामीण आदिवासी बैगाओ को उचित इलाज नहीं मिल पाता, इसी बात को दृष्टिगत रखते यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

इस मौके पर ग्रामीणजनों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाइयां दी गई साथ ही बारिश के दिनों में होने वाली बीमारियों से बचने के उपाय बताए गए। शिविर में कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी सहित तहसील स्तर के अधिकारी तथा स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा।

You May Also Like

More From Author