लाखों रूपए के चने का अवैध परिवहन, बालाघाट के कंजई बार्डर से ट्रक जब्त

बालाघाट। जिले में पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा लाखों रुपयों के चना से भरे ट्रक को कब्जे में लिया गया है। दरअसल लालबर्रा अंतर्गत कंजई बार्डर पर पुलिस व क्षेत्रीय तहसीलदार की टीम द्वारा चने से भरे ट्रक को रोककर जब्त करने की कार्रवाई की गई है जिसकी कीमत लाखों में आंकी गई है। जानकारी के अनुसार वारासिवनी स्थित एफसीआई गोदाम से यह ट्रक निकला जिसे कंजई बॉर्डर की चेकपोस्ट पर रोककर जांच की गई तो ट्रक में चना सप्लाई से संबंधित सही दस्तावेज मौजूद नहीं पाए जाने पर ट्रक को जब्त किया गया।

हालांकि ट्रक में लगभग 303 क्विंटल 72 किलो चना भरा हुआ है जिसकी अनुमानित कीमत 14 लाख 75 हजार रूपए आंकी जा रही है।

मण्डी के एसआई डीएनएस पटेल ने बताया कि ट्रक में चना की सप्लाई की जा रही थी, उसमें जो अनुज्ञा जारी हुआ है वह वारासिवनी से रायपुर के लिए बना है, लेकिन यहां मौके पर उसका दस्तावेज वारासिवनी से कटनी जिला के लिए बिल्टी में उल्लेख है। इस तरह से मामला संदिग्ध होने पर ट्रक को जब्त किया गया।

You May Also Like

More From Author