मायूस परिवार में खुशियां लेकर पहुंचे कोरोना वाॅरियर्स, मनाया जन्मदिन

सिवनी। जिले में लाॅकडाउन के समय कोरोना वाॅरियर्स ने एक कैंसर पीड़िता की बेटी का जन्मदिन, परिवार सदस्यों के साथ मनाने की अनोखी पहल की है। बता दें कि सिवनी जिले के अदिवासी क्षेत्र कुरई में एक बच्ची का जन्मदिन मनाया गया जिनकी मां की कैंसर के कारण मौत हो चुकी है, जिसके चलते मायूस परिवार सदस्यों को खुशियां बांटने लाॅकडाउन के समय कोरोना वाॅरियर्स पहुंचे।

बता दें कि राही जैसवाल ने अपने बड़े भाई के जन्मदिन साथ साथ कुरई ब्लाक की बच्ची के जन्मदिन होने की खुशी में गांव पहुंचकर बच्चों के साथ केक कटवाया। वहीं इस दौरान ग्रामीणों को राहत सामग्री का भी वितरण किया गया।

इन तस्वीरों को दिखाने का मकसद सिर्फ ये है कि ऐसे कई लोग है जो अपने अपने क्षेत्रो में अपने अपने स्तर से सेवाभाव में लगे हुए हैं, जिन्हें न कभी समाचार पत्रों की सुर्खी बनने की लालसा रहती है ना श्रेय लेने की होड़। असल में ये ही कोरोना के असली योद्धा है जिन्हें हम आप कोरोना वॉरियर्स का नाम देते है।

You May Also Like

More From Author