भिंड में दो ट्रेनों का विस्तार, इटावा तक हुआ स्टाॅपेज

भिंड। कोटा से भिंड चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस में तब्दील करते हुएइटावा तक  चालू किया गया है जिसको हरी झंडी दिखाने के लिए भिंड दतिया सांसद संध्या राय भिंड रेलवे स्टेशन पहुंची। बता दें कि सांसद संध्या राय ने भिंडस्टेशन पर ट्रे न को हरी झंडी दिखाते हुए इटावा के लिए रवाना किया। रेलवे ने कोटा पैंसेजर को न केवल एक्सप्रेस ट्रेन में तब्दील कर दिया है बल्कि अब यह ट्रेन इटावा तक जाएगी। बता दें कि पहले दिन यह ट्रेन मंगलवार को 11.40 बजे कोटा से रवाना हुई और बुधवार को 1.30 बजे इटावा पहुंची। बता दें कि कोटा-इटावा एक्सप्रेस के 49 स्टापेज रखे गए है।

इसके अलावा रेलवे ने ग्वालियर से भिंड के बीच चलने वाली ग्वालियर भिंड ट्रेन काभी इटावा तक विस्तार कर दिया  है। ये गाड़ी अब सुबह 6 बजे ग्वालियर से चलकर 9.30 बजे इटावा पहुंचेगी और फिर इटावा से 10 बजे ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेगी। हालांकि एक साथ दो ट्रेनों का विस्तार किए जाने से यात्रियों में खुशी का माहौल है।

 

You May Also Like

More From Author