MP में गरीब को 1 रू. किलो की दर से मिलेगा गेहूं, चावल, नमक

भोपाल। मध्य प्रदेश में वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना के तहत 37 लाख लोगों को 1 सितंबर से योजना का लाभ मिलने जा रहा है। बता दें कि 1 सितंबर से हर जिले में कार्यक्रम आयोजित होगे जिनके माध्यम से राशन वितरण का कार्य शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की। बता दें कि मध्य प्रदेश के हर गरीब को 1 रू किलो की दर से गेहूं, चावल, नमक दिया जाएगा।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रति सदस्य 5 किलोग्राम खाद्यान्न ₹1 किलो की दर से, ₹1 किलोग्राम नमक, और ₹1.5 प्रति लीटर केरोसीन कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर पर प्रति परिवार प्रदान किया जाएग।

सीएम शिवराज ने बताया कि 15 अगस्त 2020 तक 18 लाख 30 हजार लोगों की पात्रता पर्ची और 31 अगस्त तक शेष 18.56 लाख लोगों को भी पात्रता पर्ची जारी हो जाएगी और नवीन पात्रता पर्चीधारी हितग्राहियों को 1 सितंबर 2020 से राशन सामग्री का वितरण उचित मूल्य की दुकानों से किया जाएगा।

खास बात है कि हितग्राहियों को प्रदेश के अन्य जिलों में या अन्य राज्यों में जाने पर भी राशन उपलब्ध हो सकेगा।

You May Also Like

More From Author