उमरिया में रुक जाना नहीं परीक्षा, 1 हजार से अधिक युवाओं हुए शामिल

उमरिया। जिले में रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत 17 अगस्त से जिला उमरिया में बनाए गए 5 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा प्रारंभ की जा चुकी है जिसके तहत 10वी कक्षा के लिए 791 और 12वी कक्षा के लिए 420 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्र में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सख्त नियम अपनाए गए हैं।

  • 10वी एवं 12वी कक्षा के लिए हुई परीक्षा
  • 1 हजार से अधिक युवा हुए परीक्षा में शामिल
  • थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही दिया जा रहा प्रवेश
  • परीक्षा केंद्रों को किया गया सैनिटाइज

परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है जबकि केंद्र प्रभारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों में सैनिटाइजेशन तथा सोशल डिस्टेंसिग के तहत व्यवस्था की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे ने बताया कि जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर कोरोना काल के दौरान पूरी तैयारियों के साथ परीक्षाएं संचालित कराई जा रही हैं।

You May Also Like

More From Author