भोपाल पुलिस ने बांटे भोजन पैकेट और मास्क, हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया

भोपाल। पुराने पुलिस कंट्रोल रुम में पुलिस अधिकारियों द्वारा असहाय व जरूरतमन्दों को भोजन के पैकेट व मास्क बांटने सहित कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सावधानियां बरतने की समझाइश दी गई। इसके साथ ही भोजन पैकेट वितरण करने वाले 2 पिकअप वाहनों को हरी झंडी दिखाकर पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना भी किया। बता दें कि कोरोना संक्रमण से प्रभावित असहाय व जरूरतमन्दों के लिए भोपाल पुलिस द्वारा अपने कर्तव्यों के साथ-साथ मानवता की मिसाल पेश करते हुए बीते कई दिनों से शहर की विभिन्न झुग्गी बस्तियों व क्षेत्रों में पुलिस वाहनों के जरिए लगातार भोजन पैकेट बांटे जा रहे हैं।

इस दौरान एपीसीसीएफ आईएफएस बिंदु साई मनोहर शर्मा, आईजी सीएडब्लू दीपिका सूरी, भोपाल डीआईजी इरशाद वली, 25वी वाहिनीं कमांडेंट निवेदिता नायडू, एआईजी वेलफेयर ऋचा दुबे मौजूद रहीं।

You May Also Like

More From Author