ये है देश का इकलौता रेलवे स्टेशन जिसका कोई नाम नहीं है

खबरें तो आपने कई देखी होंगी लेकिन हम जो खबर आपको यहां बताने जा रहे है उसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। इस वीडियो में हम बात कर रहे हैं भारत के एक ऐसे रेलवे स्टेशन की जिसका कोई नाम ही नहीं हैं। जी हां आपने सही सुना, हम आपको बताने वाले हैं भारत का एक ऐसा रेलवे स्टेशन जिसका कोई नाम ही नहीं है। आपने ये डायलाॅग तो कई बार सुना होगा ‘नाम में क्या रखा है?’। यही डायलाॅग इस गुमनाम रेलवे स्टेशन पर बिलकुल फिट बैठता है।

दरअसल पश्चिम बंगाल के आद्रा रेलवे डिवीजन क्षेत्र में बांकुरा-मैसग्राम रेल लाइन पर रैना और रैनागढ़ नामक दो गांव के बीच ये रेलवे स्टेशन पड़ता है। शुरुआती दिनों में तो यह रैनागढ़ के नाम से जाना जाता था लेकिन रैना गांव के लोगों ने अपने गांव के नाम से स्टेशन का नामकरण करने की जब मांग उठाई तो दोनों गांव के लोगों के बीच विवाद की स्थित पैदा हो गई, ऐसे में जब मामला रेलवे बोर्ड के पास पहुंचा तो स्टेशन के साइनबोर्ड से स्टेशन का नाम ही हटा दिया।

वहीं जब हमने इस गुमान रेलवे स्टेशन के बारे में और खंगालने का प्रयास किया तो ऐसे कई आर्टिकल और तस्वीरें देखने को मिली जिसमें रैना और रैनागढ़ गांव का जिक्र करते हुए इस गुमनाम रेलवे स्टेशन का जिक्र किया गया है।

You May Also Like

More From Author