10 दिन बाद अब भोपाल में अनलाॅक, रात 8 बजे तक ही खुलेगा बाजार

भोपाल। 10 दिन के लाॅकडाउन के बाद अब भोपाल में लाॅकडाउन खोला जा चुका है। वहीं इस बीच प्रदेश के गृह मंत्री ने लोगों को सुरक्षा बरतने की अपील की है।

बता दें कि रात 8 बजे तक ही बाजार खुलेगा जबकि नाईट करफ्र्यू में ढील नहीं दी गई, वहीं भीड़ वाले इलाकों पर प्रशासन की सख्त नजर रहेगी जबकि नियम उल्लंघन करने पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।

बता दें कि भोपाल में 10 दिनों तक लोगों की आवाजाही बंद रही, वहीं अनलाॅक के बाद अब लोगों की भीड़ होने की आशंक है जिसके चलते प्रशासन भी सक्रीय है।

बात करें मध्य प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित जिलों की तो टाॅप 5 जिलों में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और बढ़वानी शामिल है जहां सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या बातई जा रही है।

You May Also Like

More From Author