एमपी में पहली बार ई-बजट होगा पेश : हल लेकर पहुंचे जीतू पटवारी, बीजेपी-कांग्रेस में बयानबाजी का दौर

Madhya Pradesh E-Budget on 1 March : एमपी विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा के इस बजट सत्र का ये अंतिम सत्र है जो कल तक के लिए स्थगित हुआ है और खास बात ये है कि इस बार का बजट, पेपरलेस होगा यानी ई-बजट पेश किया जाएगा.

विधानसभा की कार्यवाही में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि एमपी में अधिकांश अनुसूचित जनजाति तबके के लोग हैं इनको ई-बजट की जानकारी नहीं है. इस तरह की प्रक्रिया जिसमें जनमानस पक्ष में नहीं हो, इसीलिए इन सबके विरूद्ध विधानसभा में पक्ष रखेंगे. विधानसभा से बाहर निकलने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि दिन में शिवराज सरकार ने सपना दिखाया है.

जैसे समझना है वैसे समझाएंगे – नरोत्तम मिश्रा

वहीं नेता प्रतिपक्ष के विरोध वाले बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले की जैसे समझना है वैसे समझाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होने आगे कहा कि ई-बजट को स्वयं वित्त मंत्री पढ़ेंगे, इसके अतिरिक्त यदि नेता प्रतिपक्ष कोई और मार्ग बताएंगे तो उसपर भी विचार किया जाएगा. प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले ई-बजट आया है जो कि आईपेड पर रहेगा. प्रदेश सरकार धीमे धीमे टेक्नॉलॉजी का उपयोग करने आगे बढ़ रही है. वहीं इस प्रक्रिया को अपनाने से वित्ती खर्च भी कम होगा.

भोपाल इंदौर में मेट्रो जल्द होगी शुरू

विधनसभा की कार्यवाही स्थगित करने से पहले राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने संबोधित करते हुए सरकार के विकास कार्य किस तरह होंगे, योजनाओं के प्रति जनता हक के बात सहित महाकाल लोक का भी जिक्र किया. उन्होने भोपाल मेट्रो का जिक्र करते हुए 2023 तक भोपाल और इंदौर के लोगों को सेवा प्रारंभ करने की बात कही.

3000 रूपए क्विंटल गेहूं की खरीदी

इन सभी के अलावा जीतू पटवारी इस दौरान एक अलग अंदाज में दिखे. पटवारी, विधानसभा में हल लेकर पहुंचे और किसानों की समस्याओं को लेकर आवाज़ उठाई. पटवारी ने कहा कि अगर आय घटेगी नहीं और कीमत बढ़ेगी नहीं तो किसानों की आय कैसे डबल होगी. हालांकि 3000 रूपए क्विंटल गेहूं की खरीदी को लेकर मांग रखी गई. वहीं दूसरी ओर पटवारी के इस कृत्य को बीजेपी ने नौटंकी बताया.

You May Also Like

More From Author