मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत दिए जाएंगे 50 हजार के चेक : सीएम शिवराज

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. सीएम शिवराज ने मंच से संबोधित करते हुए बताया कि एक बेटी की शादी में करीब 56 हजार रूपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन अब सरकार ने तय किया है कि शादी में सामान नहीं देते हुए बेटी को 50 हजार का चेक दिया जाएगा, जिससे उस बेटी के अकाउंट में सीधा पैसा आ सके. बता दें कि सीएम शिवराज 20 मार्च को बालाघाट जिले के दौरान पर थे. जिस दौरान लांजी में लाड़ली बहना सम्मेलन के आयोजन में सीएम शामिल होने पहुंचे थे. सम्मेलन के दौरान सीएम शिवराज का मौके पर मौजूद बहनों ने पुष्पवर्षा कर अभिनंदन व स्वागत भी किया.

You May Also Like

More From Author